निदेशालय ने विश्वविद्यालय के लेक्चरर, वैज्ञानिकों, शोधार्थी और राज्य मत्स्य विभाग जैसे हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के अधिकारियों एवं किसानों के लिए निम्नलिखित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए।
दुधौली ग्राम, अल्मोड़ा, उत्तराखंड में मछली किसानों के लिए मछली रोगों पर 30 मार्च 2015 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
एनएफडीबी द्वारा वित्त पोषित "मध्य पर्वतीय क्षेत्रों मे आम मछली स्वास्थ्य समस्याये तथा तालाब प्रबंधन" पर 18-22 मार्च, 2015 को भीमताल निदेशालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनएफडीबी द्वारा वित्त पोषित " रेनबो ट्राउट में रोग नियंत्रण" पर 10-14 मार्च 2015 को भीमताल निदेशालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनएफडीबी द्वारा वित्त पोषित "मध्य पर्वतीय क्षेत्रों मे मछली फार्म प्रबंधन" पर 27-31 जनवरी, 2015 के दौरान निदेशालय के क्षेत्रीय केंद्र, चंपावत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
एनएफडीबी द्वारा वित्त पोषित "पर्वतीय क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण मत्स्य प्रजातियों के पालन एवं प्रजनन" पर 20-24 जनवरी, 2015 के दौरान राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
एनएफडीबी द्वारा वित्त पोषित "झोरा मत्स्य पालन प्रबंधन" पर 15-19 जनवरी, 2015 के दौरान , पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले मे कलिम्पोंग में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
एनएफडीबी द्वारा वित्त पोषित "सुनहरी माहशीर का हैचरी प्रबंधन एवं बीज उत्पादन" पर 23-27 सितम्बर, 2014 के दौरान निदेशालय, भीमताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित "शीतजल मत्स्य प्रबंधन में आण्विक के उपयोग" 02-11 जून, 2014 को निदेशालय, भीमताल में लघु पाठ्यक्रम आयोजित किया गया।
केंद्रीय मत्सियिकी प्रौद्योगिकी संस्थान" कोचीन तथा निदेशालय ने मिलकर "ट्राउट और कार्प के पोस्ट हार्वेस्ट उपयोग और मूल्यवृधित उत्पाद" पर 09-10 सितम्बर, 2012 के दौरान निदेशालय के क्षेत्रीय केंद्र, चंपावत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
भारत सरकार के विभाग कृषि एवं सहकारिता, कृषि मंत्रालय, द्वारा प्रायोजित "महत्वपूर्ण शीतजल मछली प्रजातियों के प्रजनन" पर 14- 21 जुलाई 2008 निदेशालय, भीमताल में मॉडल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित "शीतजल मछलियो मे आण्विक तकनीको का उपयोग" पर 14-23 जुलाई 2009 के दौरान निदेशालय, भीमताल में लघु पाठ्यक्रम आयोजित किया गया।
एनएफडीबी द्वारा मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रायोजित "पर्वतीय क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण मत्स्य प्रजातियों के पालन" पर 01-07 सितम्बर 2009 के दौरान निदेशालय, भीमताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
सिक्किम राज्य के 55 किसानों को 16-24 सितम्बर 2007 के दौरान "पर्वतीय क्षेत्रों मे मत्स्य पालन" पर निदेशालय, भीमताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
सिक्किम राज्य के मत्स्य विभाग के 8 अधिकारियों को 2-9 जुलाई 2007 के दौरान "पर्वतीय क्षेत्रों मे मत्स्य पालन" पर निदेशालय, भीमताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।